मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
दरपा थाना द्वारा छापेमारी कर आर्म्स एक्ट के वांछित 15 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी राजकुमार उर्फ इयारजी लबिजेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में दरपा थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की रही है। गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार सा० तिनकोनी, थाना-दरपा, का निवासी है।
यह दरपा थाना कांड सं०-64/24 (आर्म्स एक्ट) में वांछित था। उक्त छापामारी दल में उमाशंकर मांझी, थानाध्यक्ष, दरपा थाना,अभय कुमार यादव,मोहन कच्छप, आदित्य कुमार सिंह, दिव्यांशु कुमार,इन्द्रजीत कुमार के आलावा अन्य शामिल रहे।