Home न्यूज मोतिहारी में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

मोतिहारी में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
दरपा थाना द्वारा छापेमारी कर आर्म्स एक्ट के वांछित 15 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी राजकुमार उर्फ इयारजी लबिजेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में दरपा थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की रही है। गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार सा० तिनकोनी, थाना-दरपा, का निवासी है।

यह दरपा थाना कांड सं०-64/24 (आर्म्स एक्ट) में वांछित था। उक्त छापामारी दल में उमाशंकर मांझी, थानाध्यक्ष, दरपा थाना,अभय कुमार यादव,मोहन कच्छप, आदित्य कुमार सिंह, दिव्यांशु कुमार,इन्द्रजीत कुमार के आलावा अन्य शामिल रहे।

Previous articleसोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा, वायरल वीडियो के आधार पर युवक आर्म्स के साथ गिरफ्तार
Next articleमोतिहारी में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, आरोपी को छुड़ाया