मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाने के बड़हरवा गांव से चोरी के मोटर के साथ एक बदमाश पकड़ा गया, जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल रहे. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में चोरी के सामान के साथ कुछ बदमाश इकठ्ठे हुए है, सूचना मिलते ही पुलिस ने बड़हरवा गांव में छापेमारी की. इस दौरान एक बदमाश पकड़ा गया, जबकि अंधेरे का लाभ उठा तीन भाग निकले. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पप्पु कुमार बड़हरवा का रहने वाला है. पूछताछ में उसने फरार बदमाशों का नाम बड़हरवा के रवि सहनी उर्फ रविंद्र सहनी, कोटवा के सन्नी कुमार व जवाहिर सहनी के नाम का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पप्पु का आपराधिक रिकॉर्ड भी है. वह मुफस्सिल थाने से ही चोरी के मामले में पहले जेल जा चुका है.
प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बताया कि मोटर की बरामदगी रवि उर्फ रविंद्र के घर से हुई है. उसके घर में ही सभी इकठ्ठे हुए थे. छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, दारोगा गोपाल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.