मोतिहारी। तनवीर भारती
होली पर्व के अवसर पर एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण / खरीद-ब्रिकी / भंडारण/ परिवहन / तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष समकालीन अभियान चलाया गया था, विशेष समकालीन अभियान के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकड़ीदयाल के नेतृत्व में गठित एएलटीएफ ने के सदस्यों को सूचना प्राप्त हुआ कि पकड़ीदयाल में तस्करों द्वारा एक बड़े कंटेनर में भरकर बड़ी मात्रा में शराब की खेप छिपाकर लाया गया हैं । शराब तस्करों द्वारा उक्त कंटेनर को छपरा बिहारी गॉव स्थित चिमनी के निकट पुल के ढलान के समीप उतारने की फिराक में हैं। सूचना प्राप्त होते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई हेतु । टीम के सदस्यों के साथ सूचनानुसार उक्त स्थान पर पहुॅचे तो दल-बल के सदस्यों द्वारा देखा गया कि चिमनी के निकट पुल के ढलान पर एक बड़ी
कंटेनर खड़ी थी तथा कुछ व्यक्तियों द्वारा कंटेनर से कार्टुन जैसा वस्तु नीचे उतारा जा रहा था। पुलिस वाहन को देख सभी भागने में सफल रहे। तलाशी के दौरान कंटेनर से छिपाकर रखा गया बड़ी मात्रा में विदेशी शराब भरा कार्टून बरामद हुआ।
बरामदगी में रॉयल जनरल विस्की 250 कार्टुन (करीब 1000 लीटर ), – ब्लु स्टाक विस्की 250 कार्टुन (करीब 1000 लीटर जब्त किया गया। टीम में
सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकड़ीदयाल, स०अ०नि० कौशलेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी पकड़ीदयाल अनुमंडल, गृहरक्षक सिपाही कामेश्वर सिंह, सुरेश पाण्डेय , नगीना सिंह, गोपाल सिंह आदि शामिल थे।