मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक सनकी कातिल को गिरफ्तार किया है. जिसने अपनी मां समेत कई रिश्तेदारों की हत्या की है. हाल ही में उसने अपनी सास की इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी, क्योंकि पिछले चार सालों से उसकी पत्नी को ससुराल वाले विदा नहीं कर रहे थे. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है.
युवक ने अपनी सास की गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकारी है. आरोपी पर दरभंगा, सीतामढ़ी, औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण जिला के कई थाना में हत्या, रंगदारी, लूट, प्रताड़ना एवं एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का एक पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल, सात कारतूस, एक मिसफायर गोली, 80 हजार भारतीय रुपया, 2 लाख 60 हजार नेपाली रुपया, 2 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल समेत सोने के जेवरात बरामद किया है.
गिरफ्तार अपराधी श्याम नंदन साह उर्फ सूरज नारायण साह दरभंगा जिला के नगर थाना क्षेत्र स्थित रतनपुरा का रहने वाला है. इसने वर्ष 2018 में अपनी मां की हत्या की थी. जिस मामले में श्याम के साथ उसकी पत्नी राखी भी नामजद थी. श्याम नंदन ने अपनी बहन को भाला मारकर जख्मी कर दिया था. जिस मामले में दरभंगा सदर थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा कुण्डवाचौनपुर थाना में रंगदारी और प्रताड़ना का मामला दर्ज है. सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया थाना में गोली मारकर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है. वर्ष 2021 में इसने अपने भगीना की हत्या की थी. जिस मामले में इसके उपर औरंगाबाद के नवीनगर थाना में कांड दर्ज है.गिरफ्तार श्यामनंदन साह दरभंगा में एक बार एनडीपीएस एक्ट में जेल गया था, जो पुलिस कस्टडी से भाग गया था, तभी से यह फरार चल रहा था. बता दें कि दरभंगा के रहने वाले श्याम नंदन साह उर्फ छोटन साह उर्फ सूरज नारायण साह की शादी वर्ष 2015 में जटवलिया गांव की रहने वाली राखी कुमारी से हुई थी.
हत्या मामले में नामजद होने के बाद श्याम की पत्नी राखी अपने मायके जटवलिया में रहने लगी और श्याम फरारी का जीवन बिताने लगा.29 मई को सास को मार डाला रू चार वर्ष से राखी अपने मायके में रह रही थी. बार-बार श्याम अपनी पत्नी को विदा करके अपने साथ ले जाने के लिए कहता था. लेकिन राखी के मायके वाले उसको विदा करने को राजी नहीं थे. पत्नी भी उसके साथ जाने को तैयार नहीं थी. जिसे लेकर विवाद चल रहा था. लगभग एक वर्ष पूर्व श्याम साह अपने ससुराल आया और सीढ़ी के सहारे छत होकर ससुराल के घर में घुसा. उसने चाकू से सास और पत्नी को जख्मी कर दिया था. उसके बाद पत्नी को विदा नहीं करने से नाराज श्याम नंदन ने 29 माई को देर शाम अपने ससुराल आया और अपने पत्नी को विदा करने की बात करने लगा. जिस दौरान कुछ विवाद हुआ और श्याम नंदन ने अपने साथ रखे पिस्तौल से सास गायत्री देवी को दो गोली मार दी. जिसकारण गायत्री देवी की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई.