Home न्यूज इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी माकपा, बैठक...

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी माकपा, बैठक में ये प्रस्ताव पास

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी पूर्वी चंपारण जिला सचिन मंडल की बैठक पार्टी राज कमिटी सदस्य एवं पिपरा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के पूर्व प्रत्याशी राज मंगल प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। इसका संचालन जिला मंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने किया। बैठक जिला पार्टी कार्यालय चांदमारी मोतिहारी में संपन्न हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित तैयारी पर व्यापक रूप से चर्चा हुई।

जिला मंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बीएलए का चयन करने एवं बूथ स्तरीय कमिटियों को सक्रिय करने के साथ पार्टी सदस्यों का नवीकरण करने को कहा। वहीं पूरे फरवरी माह में जनता के ज्वलंत सवालों पर विभिन्न प्रखंडों पर आंदोलन करने का प्रस्ताव बैठक में दिया गया, जिसपर अशोक पाठक, धनंजय पुरी, शमशुल हक अंसारी, मुकेश कुमार यादव एवं संतोष कुमार पटेल ने विस्तार से बहस कर प्रस्ताव को पारित किया। साथ ही पूरे जिला में चुनाव तैयारी में लग जाने हेतु बैठक में आह्वान किया गया।

Previous articleगणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर डीएम एवं एसपी ने गांधी मैदान का किया निरीक्षण
Next articleआदेश के 40 दिनों बाद भी 5 पंचायत सचिवों पर दर्ज नहीं हो सकी प्राथमिकी, मुखिया ने डीएम से लगाई गुहार