Home न्यूज साइबर फ्राड बॉस गिरोह के फरार आठ बदमाशों के खिलाफ न्यायालय से...

साइबर फ्राड बॉस गिरोह के फरार आठ बदमाशों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी, पुलिस ने बढ़ाई दबिश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अंतरराज्जीय साइबर अपराधियों के संगठित गिरोह बॉस के फरार आठ बदमाशों के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निर्गत हो चुका है. समय रहते बदमाशों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो उनके विरूद्ध इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए बहुत जल्द न्यायालय में पुलिस अर्जी दाखिल करेगी. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि रघुनाथपुर के सत्यम सौरभ, बंजरिया अम्बिका नगर के आयुष कुमार, अंश कुमार, यश कुमार, शहर के राजाबाजार निवासी रोहित कुमार, मीनाबाजार के दयाशंकर, घोड़ासहन के पुरूषोत्तम चौधरी व निखिल कुमार के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत हुआ है. उन्होंने बताया कि समय रहते बदमाशों की अगर गिरफ्तारी या फिर आत्मसमर्पण नहीं किया तो बहुत जल्द इश्तेहार व कुर्की के लिए न्यायालय में अर्जी दाखिल किया जायेगा. उसके बाद न्यायालय से आदेश मिलते ही इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. बताते चले कि 16 जून को साइबर थाना की पुलिस ने शहर के राजाबाजार, रघुनाथपुर व चांदमारी में छापेमारी कर अंतरराज्जीय साइबर बदमाशों के संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से 30 लाख कैश, नोट गिनने वाली तीन मशीन, हथियार, लैपटॉप, मोबाइल, पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया था. पांचों बदमाशों की गिरफ्तारी व उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने 16 बदमाशों को नामजद व अन्य अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. उसके बाद एक बदमाश की गिरफ्तारी हुई, फिर दो बदमाशों ने कोर्ट में सरेंडर किया था.
आत्मसमर्पण करने वाले दो साइबर बदमाशों को रिमांड पर लेगी पुलिस
पुलिस की बढती दबिस के कारण आत्मसमर्पण करने वाले दो साइबर बदमाशों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेगी. रघुनाथपुर के राजकिशोर राम के अलावा सुगौली छपवा बहास के अनिमेष कुमार को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. साइबर डीएसपी ने बताया कि रिमांड के लिए न्यायालय में अर्जी दी गयी है.

Previous articleखाद तस्करी को ले बनकटवा बीएओ व कृषि समन्वयक पर गिरी गाज, खाद आपूर्ति पर भी लगी रोक
Next articleमोतिहारी में पुरानी रंजिश में एक ही परिवार के छह लोगों को मारपीट कर किया जख्मी