Home न्यूज बिहार साइक्लिंग टीम में शामिल मोतिहारी के छह खिलाड़ियों को मिल रही...

बिहार साइक्लिंग टीम में शामिल मोतिहारी के छह खिलाड़ियों को मिल रही बधाई, इस तारीख से चैंपियनशिप में लेंगे भाग

मोतिहारी। सुधांशु कुमार पांडेय
आगामी 7 से 10 जनवरी 2023 तक नासिक (महाराष्ट्र) में साइक्लिंग फेडेरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली 27 वीं राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम में पूर्वी चंपारण के छह खिलाड़ी शामिल हुए हैं। इनमें पांच बालिका और एक बालक खिलाड़ी हैं। बिहार टीम में शामिल खिलाड़ियों में बेबी कुमारी, अप्पी कुमारी, अंजली कुमारी, प्रियांशु कुमारी, सृष्टि कुमारी व मनोरंजन पटेल हैं। जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार ने बिहार टीम में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से नेशनल के लिए चयनित हुए है। चौंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप के कैंप के लिए जिले से कुल 8 खिलाड़ियों में से 6 का फाइनल चयन हुआ।

चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए पटना में 25 दिसंबर से कैंप चल रहा था। जिसमें पटियाला से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे कोच केशव पांडेय की देखरेख में सभी खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण के दौरान खेल की बारीकियां सीखी। सभी चयनित खिलाड़ी अलग-अलग आयु वर्ग में खेल प्रतिभा दिखाएंगे।

 

बिहार टीम में शामिल खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में एसोसिएशन के पकड़ीदयाल अनुमंडल के अध्यक्ष व मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक रणवीर सिंह, एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र बाबा, मुख्य संरक्षक राजेश कुमार, संरक्षक दीपक कुमार, तकनीकि निदेशक मनीष रंजन, मीडिया प्रभारी पंकज कुमार, पकड़ीदयाल अनुमंडल सचिव शशिचंद्र तिवारी, मनीष कुमार शामिल है।

Previous articleनए वर्ष पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई बैठक, दिए गये ये निर्देश
Next articleसमाधान यात्रा पर निकलने से पूर्व सीएम नीतीश ने की कैबिनेट की बैठक, इन 17 एजेंडों पर लगी मुहर