Home न्यूज कंप्यूटर शिक्षक मुन्ना कुमार को मिली जिलास्तरीय टेक्निकल टीम में जगह

कंप्यूटर शिक्षक मुन्ना कुमार को मिली जिलास्तरीय टेक्निकल टीम में जगह

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर अवस्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक का चयन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा जिला स्तरीय टेक्निकल टीम में चयन किया गया। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को प्रत्येक स्कूल में सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर राज्य द्वारा पूर्वी चंपारण जिला के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय नए टेक्निकल टीम का चयन किया गया जिसमें जिला स्तरीय टीम ने कुल 6 सदस्य शामिल है। मेहसी प्रखंड से मुन्ना कुमार, कोटवा से जय प्रकाश ठाकुर एवं रूपेश कुमार रवि, तुरकौलिया से सरिता कुमारी, हरसिद्धि से सुरेन्द्र सहनी और पताही से तूलिका कुमारी शामिल है। वही 27 प्रखंड में प्रत्येक से 4 सदस्य के साथ कुल 108 टेक्निकल टीम सदस्य का चयन किया गया।
बताते चलें कि मुन्ना कुमार के नेतृत्व में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग विज्ञान -गणित मेला में उ. म. वि.राजेपुर से संस्कार राज ने राज्य स्तर के लिए चयनित हुए। वहीं बिहार विज्ञान शोध कार्यक्रम में संस्कार राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ। मुन्ना कुमार बच्चों के बीच विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से गणित और विज्ञान को समझाने का प्रयास कर रहे जिसका परिणाम राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुका है। शैक्षणिक रचनात्मकता को लेकर कई सम्मान मिल चुका है। श्री कुमार डॉ एपीजे अब्दुल कलाम से सितंबर 2013 में मिलकर ग्रामीण शिक्षा और विकास को एक प्रोजेक्ट को लेकर मिल चुके है और उनसे प्रशंसा प्राप्त कर चुके है। डॉ कलाम के विकसित भारत का सपना बच्चों और युवा द्वारा ही हासिल किया जा सकता है जिसको लेकर मुन्ना कुमार स्कूल से लेकर समाज के विभिन्न वर्ग में काफी सक्रिय रहते है। बीपीएससी के प्रथम भर्ती में पिछले वर्ष एक कंपयूटर शिक्षक के रूप में योगदान दिए तब से स्कूल में काफी सकारात्मक परिवर्तन हुए । प्रधानाध्यापक श्री जटा शंकर प्रसाद के माध्यम से बाउंड्री, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, सीसीटीवी कैमरा, वाईफाई, बाल संसद, मीना मंच, यूथ क्लब आदि स्थापित हो चुके है जिससे ग्रामीण छात्रों को प्राइवेट से बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल रहा है। मुन्ना कुमार के चयनित होने से स्कूल के शिक्षकगण बधाई दिए तो वही जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री नित्यम कुमार गौरव, श्री हेमचंद्र, राज्य पदाधिकारी, राज्य पदाधिकारी श्री राम देव महतो, मेहसी प्रखंड टेक्निकल टीम विकास श्रीवास्तव ,राजेश कुमार प्रसाद , पवन कुमार और कंचन जी ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

Previous articleबीपीएससी छात्रों के सुनहरे भविष्य व सरकार के लाठीतंत्र के खिलाफ जन सुराज का कचहरी चौक पर धरना
Next articleमोतिहारी में दवा दुकान व घर से भारी मात्रा में नारकोटिक्स बरामद, तीन धंधेबाज धराये