Home न्यूज कोयला व्यवसायी से डेढ़ लाख की लूट, चाकूबाजी में घायल, एक आरोपी...

कोयला व्यवसायी से डेढ़ लाख की लूट, चाकूबाजी में घायल, एक आरोपी गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के राजाबाजार मोहल्ले में सोमवार की शाम कोयला कारोबारी से चाकूमार बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिये। घटना में घायल कारोबारी मुरारी सहनी, जो राजाबाजार पूर्वी गोपालपुर मोहल्ले का निवासी है, को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। उसने राजाबाजार के पंजुम सहनी, सोनी महतो सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित किया है। मुरारी सहनी ने पुलिस को बताया कि वह लखौरा चिमनी से कामेश्वर यादव से कोयले का बकाया पैसा लेकर लौट रहा था। इसी दौरान राजाबाजार में पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे घेर लिया और पैसे की मांग करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी गर्दन में गमछा लपेटकर जमीन पर पटक दिया और पंजुम सहनी ने पॉकेट से चाकू निकालकर सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद वे उसकी जेब से डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गए। नगर थाना इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और एक आरोपी पंजुम सहनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

Previous articleपुलिस संस्मरण दिवस पर वीर शहीदों को नमन, एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी श्रद्धांजलि
Next articleमहागठबंधन में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान, अब इस सीट पर भारी धर्मसंकट