Home न्यूज वीसी के माध्यम से सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच...

वीसी के माध्यम से सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच की राशि हस्तांतरित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

समाहरणालय के NIC में मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा ‘ग्रामीण विकास विभाग’ अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को योजना की राशि का हस्तांतरण विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया | इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल , उप विकास आयुक्त श्री शिव शरण पाण्डेय, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक श्री गणेश पासवान, DRDA डायरेक्टर श्री जय राम चौरसिया , LSBA के जिला समन्वयक श्री गौतम कुमार सहित दर्जनों जीविका दीदियाँ उपस्थित रही |

 

जीविका परियोजना के सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जिले के 1245 लाभुकों को दो करोड़ संतानवे लाख रुपए , 317 जीविका स्वंय सहायता समूहों एवं 154 ग्राम संगठनो हेतु 10 करोड़ रुपए सहित जिले के विभिन्न बैंकों से 1146 समूहों हेतु 23 करोड़ 5 लाख 50 हज़ार रुपए हस्तांतरित किये गए | आज के इस कार्यक्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 1 लाख 50 हजार पात्र लाभुकों को प्रति लाभार्थी 12,000/- रुपये की दर से कुल 180 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि का भी हस्तांतरण किया गया | एवं ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत 1.10 लाख लाभार्थियों को आवास की स्वीकृति देते हुए 1.05 लाख लाभार्थियों को 420.98 करोड़ रूपये की राशि प्रथम किस्त के रूप में भुगतान किया गया

Previous articleपंचायत सचिव का बार बालाओं संग जाम छलकाते वीडियो हुआ वायरल, डीएम ने किया सस्पेंड
Next articleडीएम ने की राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश