Home न्यूज सीएम समाधान यात्राः कचहरी, बलुआ व स्टेशन जाने वाले लोग ध्यान दें,...

सीएम समाधान यात्राः कचहरी, बलुआ व स्टेशन जाने वाले लोग ध्यान दें, 12 बजे के बाद इन रूटों पर आवागमन रहेगा बंद

मोतिहारी। एसके पांडेय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मोतिहारी आ रहे हैं। समाधान यात्रा के तहत वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और जिले को कई सौगातें देंगे। मगर उनके मोतिहारी में रहने व अतिविशिष्ट सुरक्षा कारणों से निम्न स्थानों पर आम यातायात को नियंत्रित/विनियमित किया जायेगा। अतः इन रूटों पर जाने वाले लोग वैकल्पिक मार्ग से आवागमन कर परेशानी से बच सकते हैं। कचहरी चौक, समाहरणालय व नगर थाना जाने वाले लोग इसका खास ध्यान रखेंगे।
यात्रा को लेकर आज निम्न बदलाव किए गये हैं।
’1. कचहरी चौक से समाहरणालय/पुलिस कार्यालय जाने वाले मार्ग पर दोपहर 12ः00 से शाम 05ः00 बजे तक आम यातायात बंद रहेगा।’

’2. अवधेश चौक से कुंवारी देवी चौक तक दोपहर 12ः00 से 03ः00 तक आम यातायात बंद रहेगा।’

’निम्न स्थानों पर आम यातायात दोपहर 01ः00 से 03ः00 बजे तक बंद किया जाएगाः’

3. बलुआ फ्लाईओवर पूर्वी छोर/ उत्तरी छोर एवं चाँदमारी की तरफ से बलुआ फ्लाईओवर पहुँच मार्ग
4. अगरवा राय हरिशंकर द्वार पर
5. नगर थाना पेट्रोल पंप के पास एमजेके कॉलेज के सामने मुख्य सड़क
6. नगर थाना के सामने कस्टम ऑफिस से होती हुई रेलवे स्टेशन को जाने वाली मुख्य सड़क
7. महाराणा प्रताप चौक से रेलवे स्टेशन/नगर थाना जाने वाली सड़क
8. महाराणा प्रताप मोड़ के पास रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर
9. रेलवे स्टेशन पश्चिमी गुमटी (पुराना बंजरिया ब्लॉक गुमटी) पर
10. जानपुल चौक पर गांधी चौक एवं बंजरिया से आने वाले आम यातायात
11. अवधेश चौक पर छतौनी एवं बंजरिया से आने वाली निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के आम यातायात
12. कुंवारी देवी चौक पर लखौरा एवं देवराहा बाबा मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकलने वाले आम यातायात

सभी सम्मानित नागरिकों ’विशेषकर मैट्रिक परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों’ से मोतिहारी जिला पुलिस विनम्र अनुरोध करती है कि उपरोक्त यातायात विनियमनों के आलोक में कल दिनांक 15.02.2023 को वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करें। मोतिहारी पुलिस सभी नागरिकों से सुरक्षा कारणों से यातायात नियंत्रण के पालन में सहयोग की करबद्ध अपील करती है। उपरोक्त यातायात नियमों के पालन ना करने के स्थिति में मोतिहारी पुलिस द्वारा विधिक नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleपहाड़पुर के बलुआ में कबड्डी का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ शुरू, बच्चे लेंगे जिला व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी में तस्करी की 250 बोरी खाद जब्त, घोड़ासहन के रास्ते नेपाल भेजे जाने की थी योजना