मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिजली उपभोक्ताओं के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक एवं जनहितकारी फैसले के तहत अब सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह निःशुल्क मिलेगी।
इस योजना का लाभ जुलाई 2025 की खपत के आधार पर मिलेगा और इसका असर अगस्त 2025 से जारी होने वाले बिलों में दिखाई दे रहा है।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा आज 12 अगस्त को पटना से बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (लाईव माध्यम)के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं लाइव वेब कास्टिंग पूरे राज्य में किया गया ताकि हर उपभोक्ता योजना की पूरी जानकारी लेने के साथ-साथ देय लाभ को पूरी तरह से समझ सके।
इसके लिए जिला स्तर पर मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में विद्युत प्रमंडल मोतिहारी द्वारा भव्य आयोजन किया गया था, जहां पर जिला प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री बिहार सरकार सुनील कुमार ने भी शिरकत की। इस अवसर पर विधायक मोतिहारी प्रमोद कुमार, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त, एडीएम (लोक शिकायत),अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, विद्युत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सहित बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ता शामिल थे।
जिला स्तर पर हुए इस कार्यक्रम का अतिरिक्त सभी 27 प्रखंडों के चार-चार चिन्हित स्थलों पर भी यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया जहां माननीय मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ताओं से सीधे संवाद स्थापित किए।
उपभोक्ताओं से संवाद के क्रम में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बिजली के उत्पादन एवं वितरण में बिहार में जो क्रांतिकारी बदलाव लाया गया है इसकी भी जानकारी सीधे संवाद में दी गई।
महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में आयोजित कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता द्वारा प्रभारी मंत्री सहित सभी अतिथिगण का स्वागत किया गया। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि जिला में 8,79, 436 उपभोक्ता हैं जिसमें से 7,71,783 उपभोक्ताओं को इस योजना का सीधे लाभ मिलेगा। अभी जुलाई माह का बिलिंग किया जा रहा है। अभी तक 4,50,000 बिल निकाला गया है, जिसमें 2,70,811 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आया है।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने प्रेक्षा गृह में उपस्थित पदाधिकारीगण एवं विद्युत उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम राज्य सरकार के प्रति अपना आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस घोषणा से 1 करोड़ 70 लाख परिवार लाभान्वित होने जा रहे हैं। 125 यूनिट बिजली मुफ्त होने से जो अतिरिक्त धनराशि लोगों के पास बचेगी, उसका लोग दूसरे जरूरी कार्यों में व्यय करेंगे, जिससे परिवार में खुशहाली आएगी।
उन्होंने कहा कि 2004-05 में राज्य में बिजली का उत्पादन 600 से 700 मेगावाट था जो आज बढ़कर 8000 मेगावाट हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले कभी-कभी बिजली आती थी, अब बिजली कभी-कभी जाती है। माननीय प्रभारी मंत्री ने घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ किसानों के लिए भी सरकार ने जिस तरह से कृषि फीडर के माध्यम से कृषि कार्य के लिए विद्युत मुहैया कराई है उसको लेकर भी उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया। माननीय मंत्री ने जिले भर के विद्युत उपभोक्ताओं को अपने शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने अपने वादों को पूरा किया है। हाल ही में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को ₹400 से बढ़कर ₹1100 प्रति माह किया गया एवं प्रत्येक माह के 10वीं तारीख को इसका भुगतान किया जाना भी सुनिश्चित कराई गई। उन्होंने कहा कि आशा दीदी के मानदेय में तीन गुना वृद्धि की गई है। रसोईया, रात्रि प्रहरी और शिक्षा अनुदेशकों का भी वेतन दो गुना बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में विकास हुआ है,बिहार का नेतृत्व सफल और सबल हाथों में है। माननीय प्रभारी मंत्री ने जिला में चतुर्दिक विकास के लिए जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर माननीय विधायक मोतिहारी श्री प्रमोद कुमार ने चंपारण की ऐतिहासिक भूमि से माननीय मुख्यमंत्री सहित विद्युत मंत्री एवं विद्युत विभाग को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार ने गरीबों के हित में मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है उसका कोटि-कोटि नमन और वंदन है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले को विद्युत विभाग के द्वारा पूरी पारदर्शी तरीके से लागू कराया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि अनावश्यक बिजली खपत से बचा जाए ताकि बिजली का दुरुपयोग न हो। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथिगण का जिलाधिकारी के द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया।