Home न्यूज मोतिहारी की सभा में सीएम ने की फ्री बिजली की घोषणा, शाम...

मोतिहारी की सभा में सीएम ने की फ्री बिजली की घोषणा, शाम में कैबिनेट की लगी मुहर, रोजगार पर कह दी यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक दौरे के अवसर पर मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित भव्य जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो बड़ी घोषणाएं कर बिहारवासियों का दिल जीत लिया। मुख्यमंत्री ने मंच से ऐलान किया कि बिहार सरकार माह अगस्त 25 से बिजली मुफ्त देने की योजना पर काम कर रही है, और बिहार वासियों को बिजली 125 यूनिट तक फ्री दी जायेगी जिससे आम जनता को महंगाई से राहत मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया कि अगले पांच वर्षों में बिहार में एक करोड़ से अधिक नौकरी और स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। इस घोषणा से जनसभा में मौजूद हजारों लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि बिहार के हर घर तक विकास पहुंचे। मुफ्त बिजली से आमजन को राहत मिलेगी और रोजगार के अवसरों से युवाओं को नया भविष्य मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस घोषणा का स्वागत किया और केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ राज्य सरकार की सहभागिता की सराहना की। इस ऐलान को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है, जिससे राज्य की सियासत में हलचल तेज हो सकती है। वहीँ इस घोषणा से खास कर जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी,जदयू के कार्यक्रम प्रभारी चंदन कुमार सिंह, जिला संगठन प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, जदयू के प्रदेश महासचिव रतन सिंह पटेल, जिला जदयू के प्रवक्ता जन्मेजय कुमार पटेल सरपंच, कुणाल सिंह पटेल आदि लोग बेहद उत्साहित दिखे और जनसभा में मौजूद लोग सहित जदयू के नेताओं ने सीएम के जयकारे से सभा को गंुजायमान कर दिया।

Previous articleपीएम मोदी की जनसभा में फेंकी गई कुर्सियां दिखाया काला झंडा, 3 संदिग्धों को पुलिस ने दबोचा
Next articleसंपादकीयः शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीएगा वह दहाड़ेगा, एक ब्रह्मवाक्य या खोखला जुमला?