Home न्यूज केसरिया रजिस्ट्री ऑफिस में पेपरलेस जमीन निबंधन को ले कातिबों ने काली...

केसरिया रजिस्ट्री ऑफिस में पेपरलेस जमीन निबंधन को ले कातिबों ने काली पट्टी बांध किया विरोध-प्रदर्शन

केसरिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
निबंधन कार्यालय में शुक्रवार को बिहार दस्तावेज नवीस संघ के सदस्यों ने काली पट्टी बांध कर मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग द्वारा जारी जमीन के पेपरलेस निबंधन के सरकारी फरमान के बाद कातिबों ने आक्रोश जताया। बिहार दस्तावेज नवीस संघ ने इसे काला अध्यादेश बताया है।

इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि एक ओर सरकार रोजगार देने की बात कहती है,तो दूसरी ओर बिहार के 80 हजार कातिब और उनके सहयोगियों को बेरोजगार करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने जमीन के पेपरलेस निबंधन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की बात कही। वहीं संघ के सचिव रविरंजन कुमार ने कहा कि सरकारी अध्यादेश काला पानी की सजा की तरह है।

पेपरलेस निबंधन लागू हुआ तो हम लोगों के परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति हो जाएगी।मौके पर शम्भूनाथ प्रसाद, सुभाष वर्मा, मो०इद्रीश, जीतलाल राम, वीरेंद्र राय, सदाकत हुसैन, मो०इशा, कुंजबिहारी प्रसाद, महेंद्र राम, लखमीर अंसारी, शितेश कुमार, मनोज कुमार, रवि कुमार, अनिल यादव, लालबाबू प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

Previous articleपूर्वी चंपारण डीडीसी ने किया बाल संरक्षण इकाई का निरीक्षण, दिये ये निर्देश
Next articleमोतिहारी सुनसान सड़क पर लिफ्ट मांगती थीं लुटेरी लड़कियां, और हो जाता था खेल’