Home न्यूज मोतिहारी शहर के छठ घाटों की सफाई का काम शुरू, मेयर ने...

मोतिहारी शहर के छठ घाटों की सफाई का काम शुरू, मेयर ने कही यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश सभी निगम कर्मियों और एजेंसी को दिया गया है। यह जानकारी मेयर प्रीति कुमारी ने दी। बताया कि’मोतिहारी नगर निगम’ प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में चिन्हित 200 से अधिक छठ घाट में से प्रथम चरण में करीब 20 भीड़ भाड़ वाले बड़े छठ घाट की सफाई कार्य निगम के द्वारा अपने स्तर पर कार्य आरंभ करया गया है। जबकि शेष छोटे घाट की सफाई का जिम्मा एजेंसियों को दी गयी है। शहर के सभी महत्वर्ण छठ घाट सहित मोतीझील किनारे सुरक्षा को ले कर घाट पर बैरिकेटिंग किया जायेगा। निगम ने दीपावली तक तकरीबन सभी घाट की सफाई कार्य लगभग पूरा कर लेने का टास्क सभी एजेंसियों को दिया है, शेष बचे कार्य को दीपावली बाद कराया जायेगा।

इसके साथ ही दीपावली को ले शहरी क्षेत्र के गली मोहल्लों में साफ सफाई को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। मोतिहारी नगर वासियों को किसी तरह की समस्या न हो इसको ले कर नगर निगम लगातार प्रयासरत है।

Previous articleब्रेकिंगः हरसिद्धि में गन्ने के खेत में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी के इस गांव में एक ही रात आधा दर्जन घरों में चोरी