Home न्यूज सदर अस्पताल परिसर में बाइक लगाने को लेकर एसीएमओ स्टाफ संग झड़प,...

सदर अस्पताल परिसर में बाइक लगाने को लेकर एसीएमओ स्टाफ संग झड़प, मुखिया को लगी चोट

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सदर अस्पताल परिसर स्थित एसीएमओ कार्यालय के सामने बाइक लगाने को लेकर फोर्थ ग्रेड स्टाफ व बाइक लगाने वाले के साथ पहले झड़प हुई व फिर मारपीट हुई। जिसमें छौड़ादानो बखरी के मुखिया को भी सिर पर चोट लगी। जिससे बौखलाए मुखिया के समर्थक एसीएमओ कार्यालय में घुसकर उक्त स्टाफ को ऑफिस से निकालना चाहते थे। मगर पुलिस , सुरक्षा कर्मी व स्टाफ के हस्तक्षेप से मामला टला।

 

इस संबंध में मुखिया अख्तर साह ने बताया कि वे लोग दुर्घटना में मरे व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराने आये है। बाइक बहुत लोगों का लगा था। उसी के बगल में पंचायत समिति के सदस्य शान अली ने बाइक लगाई थी। इस पर उक्त स्टाफ द्वारा मारपीट की गई। जब खुद पूछने गए तो उनके साथ भी मारपीट हुई। वहीं, एसीएमओ कार्यालय के स्टाफ ने बताया कि एसीएमओ कार्याकय के सामने वाहन लगाना मना है। बाबजूद वे जबरन बाइक लगा रहे थे। रोकने पर मारपीट पर उतारु हो गए। पुलिस के बीच बचाव के बाद मामला टला। इस संबंध में डीएस ने बताया कि मामले की जांच होगी। वहीं, इस घटना को।लेकर करीब तीन घंटे तक ऑफिस बन्द रहा।

Previous articleबांका में 40 साल के शख्स ने 2 साल की बच्ची से किया रेप, गंभीर हालत में घर पर छोड़ भागा
Next articleबिहार के 5 एमएलसी सीटों पर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन, 31 मार्च को होगा मतदान