मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम के वार्ड नं 1 चैलाहां के निर्माणाधीन बाईपास पर शुक्रवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में एक छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान चैलाहां लाला टोला निवासी भगवान पंडित के छह वर्षीय पुत्र संस्कार के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने टायर जलाकर एनएच 28 (एशियन हाईवे 42) को जाम कर दिया। जिस कारण भारत नेपाल व वाल्मीकीनगर को जोड़ने वाली सड़क पर मोतिहारी शहर के छतौनी व छपवा तक लंबी जाम लग गई।
बताया जा रहा है कि मृतक संस्कार अपने बहन के साथ स्कूल से घर लौट रहा था,इसी बीच घर के समीप ही एक तेज गति से आ रही लापरवाह हाइवा ने उसे बुरी तरह कुचल दिया। वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने त्वतरित कारवाई करते हुए ड्राइवर समेत हाइवा को जब्त कर लिया है।साथ ही पुलिस बल के साथ घंटो मशक्कत के बाद सड़क जाम समाप्त कराते हुए स्थिति समान्य कर लिया गया।