Home न्यूज मुख्यमंत्री की दीपावली के पूर्व फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा भूगतान की घोषणा किसान...

मुख्यमंत्री की दीपावली के पूर्व फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा भूगतान की घोषणा किसान हित में सराहनीय कदमः वीरेन्द्र कुशवाहा

मोतिहारी। अशोक वर्मा
पूर्वी चंपारण का एक बड़ा भाग बाढ़ की चपेट में आया परिणाम स्वरुप फसलों की काफी बर्बादी हुई, किसान मायूस हो गए कड़ी मेहनत एवं खर्चीली खेती के फसल उनके आंखों के सामने बर्बाद हो गए । किसान मायूस परेशान एवं कर्जदार हो गए । मुख्यमंत्री जी ने उनके दर्द को समझा और फसल नुकसान का मुआवजा राशि का भुगतान उन्होंने दीपावली पूर्व करने की जो घोषणा की यह अति सराहनीय कदम है। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री छौड़ादानों के निवासी वीरेंद्र प्रसाद सिंह कुशवाहा ने बताया कि बिहार के लिए नीतीश कुमार जी एक मसीहा बनकर आए हैं, उनके कार्यकाल में बिहार के किसानों की हालत काफी सुदृढ़ हुई है। सड़के बनीं, नौकरियों का उन्होने जाल बिछा दिया । परिणाम यह हुआ कि एक तरफ घर-घर से लोग शिक्षक बने और पैसा घर में आने लगा दूसरी ओर सड़कों के निर्माण होने के कारण सभी किसानों के जमीन की कीमत काफी बढ़ गई और किसान धनिक बन गए । कल तक जिस जमीन की कीमत हजार दो हजार रू कट्ठा थी आज उस जमीन की कीमत लाख दो लाख रू कट्ठा है। मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शिता ने बिहार का कल्याण किया है। उन्होंने जब सत्ता संभाली थी तो बिहार बेहाल एवं फटेहाल था। बिहार को उन्होंने नया स्वरूप दिया।

 

देश के अंदर बिहार का मान-सम्मान बढ़ा है। उनके कार्यकाल में बिहार से मजदूरों का पलायन काफी कम हुआ। रोजगार के यहां काफी अवसर भी खुले। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने बीमारी के जड़ को पकड़ा ह,ै उन्होंने शिक्षा को सुदृढ़ किया है ताकि बिहार की गरीब छात्राये अधिक से अधिक ऊंची पढ़ाई कर सके। वीरेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि लड़कियों के लिए एमए तक की पढ़ाई बिहार में मुफ्त कराई जा रही है। उन्हें एक पैसा नहीं लग रहा है। यह नारी शिक्षा के प्रति उनका बहुत बडा सम्मान है। स्कूली ात्राओ को साइकिल देकर उन्होंने घर-घर से कन्याओं को आगे बढ़ाया । एमए तक की पढ़ाई के लिए उन्होंने जो नीति और कानून बनाया इसका लाभ आज बिहार में छात्राएं उठा रही हैं ।

 

Previous articleपिपराकोठी में लगा अखिल भारतीय एनसीसी कैंप, 450 कैडिडेटस लेंगे प्रशिक्षण
Next articleब्रेकिंगः बंजरिया में संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, पति गिरफ्तार