मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की 10 लाख से अधिक महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से कुल 1000 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त (प्रति महिला ₹10,000) का अंतरण किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पूरे राज्य में किया गया।
पूर्वी चंपारण जिला समाहरणालय, मोतिहारी स्थित डॉ. राजेंद्र भवन में आयोजित लाइव प्रसारण कार्यक्रम में जिलाधिकारी, विधायक प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और लगभग 500 जीविका दीदियाँ शामिल हुईं।
जिले के सभी 27 प्रखंड मुख्यालयों, 80 संकुल स्तरीय संघों और 3,700 ग्राम संगठनों में भी लाइव प्रसारण का व्यापक आयोजन हुआ, जिसमें कुल लगभग 5 लाख महिलाओं ने कार्यक्रम देखा।
आज पूर्वी चंपारण जिला की 55,000 महिलाओं को 55 करोड़ रुपये की राशि दी गई। अब तक इस योजना के अंतर्गत जिले की 6,03,000 महिलाओं को कुल 603 करोड़ रुपये का लाभ प्रदान किया जा चुका है। कार्यक्रम से जिले की जीविका जुड़ी महिलाओं तथा लाभार्थी परिवारों में उत्साह का माहौल है।























































