मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केसरिया पहुंच कैफेटेरिया परिसर में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा करीब 20 करोड़ की लागत से बन रहे टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता सहित अन्य चीजों को बारीकी से देखा। इसके बाद बौद्घ स्तूप पहुंचे। जहां पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश सिंह व बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी कौशल किशोर से बौद्घ स्तूप के बारे में आवश्यक जानकारी ली। इसके बाद ताजपुर पटखौलिया स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर व केसरिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय स्थित नवनिर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के निरीक्षण के क्रम में सीएम स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं से अगवत हुए। ताजपुर के रामाधार महतो को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०पूजा,सीएचओ अनुराधा मिश्रा व एएनएम सोनाली ने टीकाकरण, परिवार नियोजन, एनसीडी आदि के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी। इसी काउंटर पर एसटीसी अनुप्रिया की मौजूदगी में टीबी चैंपियन दो लोगों ने सीएम का आभार जताया। इन लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी का इलाज कराया गया था। जिसके बाद अब स्वास्थ्य जिंदगी जी रहे हैं। ताजपुर पटखौलिया में हीं जीविका दीदियों व आंगनबाड़ी सेविकाओं से भी अवगत हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के बारे में जीविका दीदियों से फीडबैक लिया। जिस पर उपस्थित जीविका दीदियों ने खुशी जाहिर करते हुए सीएम का आभार जताया। वहीं आईसीडीएस के काउंटर पर सीडीपीओ रूपम रानी, एलएस अम्बालिका, तान्या गुप्ता के अगुआई में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अन्नप्राशन, गोदभराई आदि के बारे में बताया। सेविकाओं ने मानदेय वृद्धि करने पर सीएम का आभार प्रकट किया। सेविका पूनम देवी से सीएम ने बातचीत किया। इसके बाद यहां से केसरिया के लिए रवाना हुए।






















































