मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार बोर्ड इंटरमीडियट परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित हो गया है। परीक्षा में मोतिहारी शहर स्थित आदर्श मैथमैटिक्स सेंटर के बच्चों ने बाजी मारी है और 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर संस्थान का मान बढ़ाया है। संस्थान की छोटी सिंह ने सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डा.आरएल सिंह सर ने बताया कि यह संस्थान विगत 18 वर्षों से जिले में नंबर वन रिजल्ट देने वाला संस्थान रहा है। इस संस्थान के करीब 150 छात्रों ने गणित में डिस्टिंकशन मार्क्स लाकर संस्थान का मान बढ़ाया है।
इन बच्चों ने यह साबित कर दिया है कि आरएल सिंह जैसे गुरु का सानिध्य मिले तो परीक्षा में बेहतर रिजल्ट लाना आसान हो जाता है। बता दें कि संस्थान की छोटी कुमारी ने मैथ्स में 98 प्रतिशत, टोटल-395 अंक, विकास कुमार 89, टोटल-429, नवनीत कुमार-मैथ्स86, टोटल417, आयुष रंजन मैथ्स84, टोटल-369, शंभू कुमार मैथ्स 79, टोटल 341, दीपक दास मैथ्स, 76, टोटल 372 अंक व रोशन कुमार ने 79, टोटल 360 अंक लाकर अपनी मेधा को साबित किया है।
इन बच्चों की सफलता से गदगद निदेशक आरएल सिंह सर ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी बेहतर रिजल्ट आया है। उन्होंने सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।