Home न्यूज सोनपुर मेला स्मृति चिन्ह से सम्मानित हुए चम्पारण के लाल सैंड आर्टिस्ट...

सोनपुर मेला स्मृति चिन्ह से सम्मानित हुए चम्पारण के लाल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत की कला संस्कृति को विदेशों तक अपनी कला प्रतिभा का पहचान स्थापित करने वाले बिहार के मिट्टी में उपजे प्रसिद्ध रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार को विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के समापन अवसर पर एक बार फिर से सोनपुर मेला में सम्मानित होने का अवसर मिला। बता दें कि प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार द्वारा अंग्रेजी बाजार में स्थित डीएम आवास पर बने मुख्य सांस्कृतिक मंच के ठीक सामने गज और ग्राह की युद्धरत प्रतिमा बनाकर अद्भुत कलाकारी का जलवा एक ट्रक रेत पर उकेरी थी। सोनपुर मेला में अपनी कला प्रर्दशन कर महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए जिला प्रशासन सारण छपरा के एनडीसी रजनीश कुमार राय ने पूर्वी चम्पारण जिले के सिकरहना अनुमंडल अन्तर्गत घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड क्षेत्र के बिजबनी गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार को सोनपुर मेला स्मृति चिन्ह और कप प्रदान कर सम्मानित की। मौके पर उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारियों ने सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार बधाई दी।

Previous articleबिहार के दीघा-सोनपुर के बीच बनेगा 3हजार करोड़ की लागत से छह लेन पुल, केन्द्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी
Next articleमोतिहारी मिशन चौक से विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, तीन तस्कर दबोचे गये