Home न्यूज गांधी संग्रहालय में नवनिर्मित भवन को लेकर चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा ने...

गांधी संग्रहालय में नवनिर्मित भवन को लेकर चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी

मोतिहारी। अशोक वर्मा
मोतिहारी के हरिशंकर शर्मा सभागार में चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता के संस्था के अध्यक्ष राय सुंदर देव शर्मा ने की। इस बैठक में गांधी स्मारक सह संग्रहालय परिसर में नव निर्मित अतिथि गृह व सभागार को जिला प्रशासन द्वारा आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र को सौंपने के प्रस्ताव पर उपस्थित सदस्यों ने गहरा रोष प्रकट किया । सदस्यों की भावनाओं के अनुरूप बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इसके विरुद्ध पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मिलकर संस्था का प्रतिनिधि मंडल एक स्मार पत्र सौंपेगा और इस ऐतिहासिक स्थल के गरिमा को आहत करने के प्रस्ताव पर अपना विरोध दर्ज कराएगा। इस अवसर पर संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य अशोक वर्मा, संजय कौशिक, अमरेंद्र सिंह, रंजीत गिरी, कैप्टन अब्दुल हमीद, अरुण यादव, अनवर आलम अंसारी, विनय कुमार उपाध्याय,पूर्व प्राचार्य शशिकला ,नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमारी गुप्ता,शिक्षिका अमिता निधि ,राजेश कुमार, अभिषेक प्रकाश अधिवक्ता, सिकंदर चौधरी, गाधीवादी विनय कुमार आदि सहित भारी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित थे। गौरतलब है कि मोतिहारी मे खुलनेवाली महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रेय लेने की राजनीतिक चक्रव्यूह मे उलझ गई थी तब चंपारण विकास संघर्ष मोर्चा ने लंबी लड़ाई लड़कर विश्वविद्यालय खुलवाने मे कामयाबी हासिल की थी। मोर्चा के अध्यक्ष राय सुंदर देव शर्मा जो 1974 छात्र आंदोलन के मुख्य नेता थे, ने विश्वविद्यालय आंदोलन का कमान थामा था। बैठक मे शामिल उक्त आंदोलन के जुझारू सद्स्यो ने अपने वक्तव्य मे कहा कि ऐतिहासिक गांधी संग्रहालय को व्यवसायिक अड्डा हम नही बनने देगे।उस जगह से सिर्फ गाधी विचार का प्रचार प्रसार होना चाहिए।

Previous articleविशेष धावा दल ने कई दुकानों में चलाया सघन जाचं अभियान, बाल श्रमिक मुक्त
Next articleमुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर जेडीयू नेता बीरेन्द्र सिह कुशवाहा ने की उनके स्वागत की तैयारी