Home न्यूज चंपारण वासियों को मिला धनतेरस के शुभ अवसर पर “ऑपरेशन मुस्कान” की...

चंपारण वासियों को मिला धनतेरस के शुभ अवसर पर “ऑपरेशन मुस्कान” की तरफ से तोहफा, एसपी का जताया आभार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चम्पारण जिलान्तर्गत खोये/चोरी हुए मोबाईल बरामदगी के आलोक में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत एक विशेष टीम का गठन कर खोये / चोरी हुये मोबाईल की बरामदगी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे । प्राप्त निर्देश के आलोक में विशेष टीम द्वारा तकनिकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर 114 मोबाईल (जिन सभी की कुल कीमत 18 लाख) को बरामद किया गया है।

एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा बरामद कुल 114 मोबाईल को उनके वास्तविक स्वामी (जिसमें विद्यार्थी 16, गृहिणी-02, किसान-05, वकील-02, शिक्षक-04, रिटायर्ड पुलिस कर्मी /आर्मी-03, इंजीनियर-03 एवं अन्य 79) को सुपुर्द किया गया है। मोतिहारी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अबतक कुल बारह चरणों में 1116 मोबाईल (जिसकी कुल कीमत-2 करोड 43 लाख 90 हजार रूपये है), को उनके वास्तविक मालिक को सौंपा जा चुका है। वहीँ धनतेरस के शुभ अवसर पर मोतिहारी एसपी श्री प्रभात ने जिले वासियों को कहा कि मोतिहारी पुलिस की तरफ से यह मुहिम आगे भी निरंतर जारी रहेगी। इस दौरान आमलोग एसपी श्री प्रभात का आभार प्रकट करते हुए बेहद खुश दिखे और चारो तरफ ऑपरेशन मुस्कान की प्रशंसा करते नजर आये। वहीँ उक्त पुलिस टीम में जिला आसूचना इकाई टीम पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के आलावा जिला के सभी थानाध्यक्ष की भूमिका सराहनीय रही।

 

Previous articleशराब के नशे में मिल गये चौक-चौराहों पर तक खानी पड़ेगी हवालात की हवा, चार पियक्कड़ धराये
Next articleसोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले युवक को पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ दबोचा