मोतिहारी। अशोक वर्मा
चम्पारण रंग एवं लघु फिल्मोत्सव 2023 की शानदार शुरुआत कचहरी रोड अवस्थित गांधी आडिटोरियम में जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की उपस्थिति में हूई। कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों और महिलाओं को सकारात्मक दिशा देने के सन्दर्भ में लघु नाटक से की गई। गुलरेज शहजाद के लिखित -निर्देशित एकान्की बुद्ढे में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के राणा साहब ने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा और सेवा निवृत्त पुलिस पदाधिकारी ध्रुव गुप्त के नाटक आरम्भ ने एक पूर्व प्रेमी के मिलन पर आधारित नाटक के माध्यम से उपस्थित सैकड़ों दर्शकों को कभी हंसाया तो कभी अधूरे प्रेम की तपिश से बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया।
आज के इस कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा की उपस्थिति रही साथ ही सुविख्यात शिक्षाविद् एवं समाज सेवी ज्ञान देव मणि त्रिपाठी को संस्था द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
सुप्रसिद्ध रंगकर्मी तथा संगीत नाटक अकादमी के वरिष्ठ सदस्य प्रसाद रत्नेश्वर, सिटीजन फोरम के संस्थापक श्री विरेन्द्र कुमार जालान, कलाश्रम के संस्थापक राजकुमार,श्री रविश मिश्रा, निर्देशक सह प्रोड्युसर डी के आजाद, आर बी टून्ना, प्राइवेट स्कूल एसोशियेशन के जिला पदाधिकरी एवं जश्ने चम्पारण के संस्थापक संतोष रौशन, भारत रत्न अब्दुल कलाम साहब के लिए समर्पित शिक्षाविद मुन्ना भाई, रंगकर्मी सह सुविख्यात समाजसेवी अमित अनल, संजीव कुमार, सचिन पाण्डेय, अमित कुमार गुड्डु, रंगकर्मी आशीष कुमार, समाज सेवी संगीता चित्रांश,अमिता , युवा प्रतिभा सम्पन्न शायर फातिमा, रंगकर्मी आशीष कुमार ऐश, रजनीकांत, सुविख्यात कोरियोग्राफर प्रीतम सुविख्यात कैमरामैन एवं अभिनेता परमिन्दर सिंह ’सांगाष्’सहित दर्जनों सम्मानित साहित्यकार, रंगकर्मीयों की गरिमामय उपस्थिति ने इस कार्यकम की शुरुआत ही ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का नया आयाम स्थापित कर दिया। रोशनाई संस्था के बैनर तले अनिल वर्मा, अभय अनंत ( मंच संचालन )एवं गुलरेज शहजाद का यह भागीरथ प्रयास निःसन्देह चम्पारण के सोये रंगकर्म को एक जीवंत शुरुआत देने में शत प्रतिशत सफल रहा।