मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अनुमंडल पदाधिकारी चकिया शिवाक्षी द्वारा आज चकिया प्रखंड के बेदीवन मधुबन पंचायत अंतर्गत चाप चौक से सीता कुंड धाम तक लगभग 2 किलोमीटर की लंबाई में निर्माणाधीन पथ का निरीक्षण किया गया। इस पथ का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा कराया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान पथ की मोटाई एवं राबिश की मात्रा आदि की जांच की गई एवं संयोजक को गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने का निर्देश दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत पाए जाने पर संवेदक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस संबंध में संयोजक को कड़ी हिदायत दी गई है।