Home न्यूज पीएम मोदी की जनसभा में फेंकी गई कुर्सियां दिखाया काला झंडा, 3...

पीएम मोदी की जनसभा में फेंकी गई कुर्सियां दिखाया काला झंडा, 3 संदिग्धों को पुलिस ने दबोचा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया। पीएम मोदी मंच से भाषण दे रहे थे तभी कुछ गुस्साए लोगों ने कुर्सियां तोड़ डाली और अपना विरोध प्रदर्शन किया। कुछ लोग तो मंच के सामने लगे बैरिकेडिंग पर चढ़ गये और काला झंडा लहराने लगे। जब पीएम मोदी भाषण दे रहे थे तब मंच के नीचे लोग हाथ में तिरंगा और पीएम मोदी का पोस्टर लेकर मोदी-मोदी कह रहे थे। तभी इसी दौरान कुछ लोगों को मोदी के समर्थन में नारा लगाना नागवार गुजरा। वो बैरिकेडिंग पर चढ़कर काला झंडा दिखाने लगे। प्रदर्शनकारी भाषण सुन रहे लोगों के ऊपर ही कुर्सियां फेंकने लगे। जिससे कई लोगों को चोटे भी आई। इससे भी मन नहीं भरा तो प्रदर्शनकारियों ने वहां लगी कुर्सियों को टुकड़े-टुकड़े कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में कड़ी सुरक्षा के बीच तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक अति सुरक्षा घेरा (डी एरिया) में प्रवेश कर गए थे। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तीनों को तत्काल हिरासत में ले लिया। तीनों से सघन पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए जानेवालों में ’सुगौली के जितेंद्र तिवारी, घोड़ासहन के विक्रांत गौतम व पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर प्रखंड के रविकांत शामिल हैं।’ पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। संबंधित थानों से तीनों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Previous articleपीएम मोदी ने बिहारवासियों को दी 7217 करोड़ रुपये की सौगात, कहा- बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार
Next articleमोतिहारी की सभा में सीएम ने की फ्री बिजली की घोषणा, शाम में कैबिनेट की लगी मुहर, रोजगार पर कह दी यह बात