Home न्यूज राम जानकी शाकंभरी माता मंदिर में मां शाकंभरी प्राकट्य उत्सव का आयोजन,...

राम जानकी शाकंभरी माता मंदिर में मां शाकंभरी प्राकट्य उत्सव का आयोजन, निकली निशान शोभा यात्रा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
श्री राम जानकी शाकंभरी माता मंदिर, राजा बाजार में मां शाकंभरी प्राकट्य उत्सव का आयोजन हुआ। सुबह सवेरे 8 बजे से निशान यात्रा प्रारंभ हुई जो गाजे बाजे के साथ मंदिर परिसर से निकल कर राजा बाजार, बलुआ गोलंबर से घूमते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंच कर समाप्त हुई, निशान यात्रा पूरी होने पर सभी भक्तों ने मैया की तस्वीर एवं विग्रह पर निशान चढ़ा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

निशान यात्रा के पश्चात मैया का पूजन एवं ज्योत का प्रारंभ यजमान विपुल जालान एवं मौसम जालान द्वारा किया गया। उसके बाद भागलपुर से आए गायक सह कथा वाचक राहुल सोनी जी एवं सह पाठ वाचक आशीष शर्मा के साथ म्यूजिशियन निराला ग्रुप ने मंगलपाठ सह भजन गंगा की प्रस्तुति की।

भजनों का प्रारंभ श्री गणेश वंदना से किया गया उसके पश्चात मैया का भजन प्रारंभ हुआ, मैया के प्रमुख भजनों में ष्आओ मां आओ मां आओ मां भक्तों के घर तुम आओ नाष्’
’ष्नजदीक मेरे आने से आफत घबराती है, मेरे सर पर सकराय वाली की चुनरी लहराती है, ’मैं दो दो मां का बेटा हूं, एक मैया मेरी ब्रह्माणी है एक मैया मेरी रूद्राणी है।

महामंगल में करीब 300 भक्त उपस्थित थे जिनके बीच लक्की ड्रा द्वारा मैया का आशीर्वाद स्वरूप उपहार प्रदान किया गया। साथ ही उत्सव में प्राकट्य उत्सव एवं गजरा तथा मेंहदी उत्सव भी मनाया गया.

शाम में 6 बजे से महाप्रसाद एक आयोजन किया गया जिसमें करीब 2000 भक्तों ने प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया

कार्यक्रम में मां शाकंभरी सेवा परिवार के ट्रस्टी महेश नाथ अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सचिन जैन, मनीष डालमिया के साथ साथ रमेश अग्रवाल, श्याम नारायण अग्रवाल, अनिरुद्ध लोहिया, कृष्णा राजगढ़िया, रजत अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, रवि केजरीवाल, कुणाल अग्रवाल, चंदन मित्तल, सुमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुनील गाड़ोदिया, विजय सुल्तानिया, रीता अग्रवाल, प्रिया सर्राफ, सुस्वेता अग्रवाल, पूजा लोहिया, शालू अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, राधिका राजगढ़िया, कंचन राजगढ़िया, दीपा जैन, सोनिया अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान दिया।

Previous articleबेतिया में दलाली करते पकड़ाए नेताजी, एसपी ने अपने ही ऑफिस के बाहर से कराया गिरफ्तार
Next articleपरम्बा सेवा शक्ति पीठ चंचल बाबा आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन