Home न्यूज शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं सरस्वती पूजा, डीएम-एसपी ने दिये ये...

शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं सरस्वती पूजा, डीएम-एसपी ने दिये ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सरस्वती पूजा को शांति पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्तदेश में पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पूजा के अवसर पर संपूर्ण जिला में विधि व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल रखें। सरस्वती पूजा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों तथा शैक्षिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं द्वारा किया जाता है। पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बसंत महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है जिसमें छात्र-छात्राओं/ अभिभावकों सहित स्थानीय लोगों की भीड़ भी एकत्रित होती है। इस वर्ष सरस्वती पूजा का त्योहार दिनांक 23.01.2026 को मनाया जाएगा तथा प्रतिमा विसर्जन दिनांक 24.01. 2026 एवं उसके बाद की तिथियां में किए जाने की सूचना प्राप्त है।
इस अवसर पर कि उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था का संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारियों को इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से इस पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है। कभी-कभी अफवाहों के कारण गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिले में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है, वहां के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की विशेष प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर समय से उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था संधारित करेंगे एवं आसपास की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। कहीं से कोई गड़बड़ी की आशंका दिखे तो तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देंगे।इसमें किसी तरह की कोताही या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर शांतिपूर्ण तथा सद्भाव के साथ इस पर्व को संपन्न कराने संबंधी सभी जरूरी निर्देश पूजा समितियां को दी जाए, जिसमें मूर्ति स्थापना के लिए लाइसेंस लेना, लाउडस्पीकर एक्ट का अनुपालन सुनिश्चित करना, सभी पूजा पंडाल के लिए बिजली कनेक्शन एवं फायर सेफ्टी मेजर का उपयोग, विवादित स्थल पर मूर्ति स्थापना नहीं हो यह सुनिश्चित करना, निर्धारित तिथि और निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन हो इसे सुनिश्चित करना, विवादित मार्गाे से विसर्जन जुलूस नहीं निकले इसे सुनिश्चित करना, विसर्जन जुलूस में उत्तेजक नारे नहीं लगे इसे सुनिश्चित कराई जाए।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा कहा गया है कि डीजे को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। अस्त्र- शस्त्र के प्रदर्शन पर भी रोक लगाई गई है। जिला स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम गठित की गई है जो सभी स्थितियों पर नजर रखेगी। बाइक पेट्रोलिंग से भी लगातार गस्ती कराया जाएगा। महिला सुरक्षा बल की प्रतिनिनियुक्ति भी की जाएगी। इसके अलावा सादे लिवास में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे जो हर तरह की स्थिति पर नजर रखेंगे।
सरस्वती पूजा के त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले भर में चिन्हित कुल 691 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है जिसमें सदर मोतिहारी अनुमंडल में 219 जगह, सिकरहना अनुमंडल में 143, पकड़ीदयाल अनुमंडल में 45, चकिया अनुमंडल में 121, रक्सौल अनुमंडल में 19,अरेराज अनुमंडल में 30 स्थान पर प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त श्री सोमेश्वर नाथ मंदिर के पास मेला की सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर 24 स्थलों पर भी फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिला स्तर पर 06252- 242418 पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके अतिरिक्त जिला के सभी अनुमंडल में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है।
सरस्वती पूजा के अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संपूर्ण जिला वासियों को शुभकामनाएं दी गई है एवं शांतिपूर्ण तरीके से सद्भाव के साथ इस पर्व को पूरे उल्लास के साथ मनाने की अपील की गई है।

Previous articleपटना में एक और NEET छात्रा की रहस्यमयी मौत, ‘शंभू गर्ल कांड’ के बाद कोचिंग–हॉस्टल माफिया पर फिर सवाल
Next articleपूर्वी-चंपारण जिले को लगातार दूसरी बार चुनाव प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार