मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग बिहार पटना द्वारा आत्म निर्भर बिहार के सात निश्चय -02 बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु आधारभूत व्यवस्थाओं के तहत पशु बाझपन निवारण शिविर एवं पशु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पशु शल्य चिकित्सालय मोतिहारी के सौजन्य से ग्राम मलकौनिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ0 विनोद कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डॉ0 अतुल कुमार श्रीवास्तव,पशु शल्य चिकित्सक तथा
डॉ0 शशिभूषण प्रसाद, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी, मोतिहारी द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ0 विनोद कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी तथा पशु शल्य चिकित्सक डॉ0 अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पशु बाझपन रोग से बचाव के लिए विशेष रूप से पशुपालकको को जागरूक करने की जरूरत है। इस दौरान पशुओं में होने वाले बांझपन के कारणों में पशुपालकों को मदचक्र की जानकारी नहीं होना, कुपोषण, संक्रमण, जन्मजात दोष, प्रबंधन त्रुटियां, हार्माेन असंतुलन आदि की समस्या रहती है। इसे दूर करके ही पशुपालन लाभकारी बनेगा। ताकि, पशु उत्पादकता को बढ़ाने में मदद मिल सके। इस मौके पर डॉ0 विजय समीर, प्रतिनियुक्त भ्रमणशील पशुचिकित्सा पदाधिकारी सपहिडीह, डॉ0 शम्भू शरण, प्रतिनियुक्त भ्रमणशील पशुचिकित्सा पदाधिकारी,लखौरा ने विस्तार से पशु बाझपन निवारण हेतु पशुपालको के चिकित्सीय सलाह और सुझाव दिए। इस मौके पर लगभग 235 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाओं का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार गुप्ता , पशुधन सहायक, शिवशंकर प्रसाद, कार्यालय परिचारी , रमेश कुमार, कार्यालय परिचारी,सभी पशु शल्य चिकित्सालय मोतिहारी उपस्थित रह कर कार्यक्रम संचालन में सहयोग किये। इस मौके पर पशुपालक, ग्रामीण और क्षेत्रीय प्रतिनिधि और महिलाएं उपस्थित रही।























































