Home न्यूज रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान जुलूस में भड़काउ भाषण देने वाले व...

रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान जुलूस में भड़काउ भाषण देने वाले व सोशल मीडिया पर डालने वालो के खिलाफ केस दर्ज

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामनवमी जुलूस के दौरान रथ पर सवार एक व्यक्ति विशेष समाज के लोगों के विरुद्ध हजारों लोगों के भीड़ को उतेजक/आपतिजनक नारे लगा कर भड़का रहे थे। जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना बन गयी थी, दिनांक 06.04.2025 को संध्या 07 बजे विधि व्यवस्था ड्यूटि के क्रम में तैनात पुलिस नहर चौक पर थी तभी सोशल मीडिया के माध्यम से रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा में एक व्यक्ति भड़काऊ भाषण एंव समाजिक सौहार्द एंव दुसरे समाज पर ठेस पहुंचाने वाला विडियों संतोष कुमार स्टुडियों वाला है जिसका मो0-9504534388-7321805269 के आई०डी० से फेसबुक पर डालने की सूचना प्राप्त हुई, इनके द्वारा भडकाउ भाषण, देने वाला व्यक्ति जिसका नाम दिग्विजय सिंह, पे०-सुदामा सिंह, सा०-मिश्रा कॉलोनी वार्ड नं0-5 थाना हरैया, जिला पूर्वी चम्पारण, उल्लेखनिय है कि उक्त दोनों व्यक्ति के विरुद्ध रक्सौल थाना अप्राथमिक सं0-342/25 दि०-05.04.25, धारा-126 बी०एन०एस० का नोटिस तामिला कारवाया गया। रक्सौल थाना कांड सं0-148/25 संतोष कुमार (स्टुडियों वाले) के विरुद्ध बी०एन०एस० धारा-196/299/302/3(5) एंव 67 आई०टी० एक्ट के अंतगर्त प्राथमिक दर्ज किया गया अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही.

Previous articleतारीख पर कोर्ट आ रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने रौंदा, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
Next articleनगर निगम टैक्स के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली में एक गिरफ्तार, मेयर प्रतिनिधि समेत चार पर प्राथमिकी दर्ज