कल्याणपुर में पूर्व मुखिया के घर पर हमला मामले में 26 नामजद समेत 200 अज्ञात लोगों पर केस

    मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
    कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को थूक चटाकर पीटा गया था। फिर उसके बाल भी मुड़वा दिए गए थे। जिसका वीडियो सामने आने के बाद एक जाति विशेष के लोगों ने आरोपी पिपरा थाना क्षेत्र के सागर चुरावन पंचायत के पूर्व मुखिया सीबी सिंह के फार्म हाउस, ईंट फैक्ट्री और घर पर 30 जून को तोड़फोड़ की गई। मामले में पिपरा थाने में आवेदन देकर 26 नामजद और 200 से अधिक अज्ञातों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पूर्व मुखिया के भाई इंदु भूषण सिंह की पत्नी ने थाने में आवेदन दे कहा कि हम लोग घर में थे, इसी दौरान हमला हो गया। किसी तरह हमलोगों ने अपनी जान बचाई।

    सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई का है निर्देश

    तोड़फोड़ का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके आधार पर एसपी कांतेश मिश्रा ने दो थानों के थानाध्यक्षों के निर्देश दिया था कि फुटेज में दिखने वाले सभी को चिह्नित कर जल्द गिरफ्तार करें। मालूम हो कि 27 जून को युवक को थूक चटाकर मारा गया था। जिसका वीडियो 28 जून को सबके सामने आया। जिसके बाद 30 जून को पूर्व मुखिया के घर पर हमला कर दिया गया। एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अबी तक एक की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

     

    Previous articleगर्मियों की छुट्टी मनाने रक्सौल आया बच्चा तीन दिनों से लापता, दादा व चाचा पर लगे ये आरोप
    Next articleबेतिया सांसद को एस्कॉर्ट करने जा रही पुलिस गाड़ी ने मारी बाइक सवार को ठोकर, चाचा-भतीजा धायल, ग्रामीणों का हमला