Home न्यूज पहलगांव के मृत पर्यटकों की आत्मा की शाति के लिए ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र...

पहलगांव के मृत पर्यटकों की आत्मा की शाति के लिए ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर मोमबत्ती जला दी गई श्रद्वांजलि

गोपालगंज। अशोक वर्मा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थानीय सेवा केंद्र पर जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये पर्यटको की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर सभी भाई बहनों ने शुभभावना,शुभकामना का प्रतिकंपन दिया। जिले के सभी सेवा केंद्र से आऐ हुए टीचर बहनों एवं सभी ब्रह्मा वत्सो ने कैंडल जलाकर शांति सदभावना की कामना की। गोपालगंज सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अंगूर ने कहा कि किसी भी प्रकार की हिसा गलत है ।सभी आत्मा के के शान्ति के लिए हम सभी बहन भाई कामना करते है।स्थानीय सेवा केंद्र इंचार्ज बीके सुनिता बहन ने कहा कि जहां सभी के प्रति शुभ भावना की हम कामना रखते है।हम सभी के प्रति प्रेम, दया ,करुणा और शांति की कामना करते है और हिसा का विरोध करते है। ।सेवाकेंद्र के क्लास रूम मे आयोजित कार्यक्रम मे बीके रूबी ,बीके कांति ,बीके उर्मिला , बीकेअनिता , बीके पुतुल ,बीके विनोद ,बीके सुरेश , बीके प्रेम , डॉक्टर ब्रह्मदेव ,बीके मनोज आदि शामिल थे।

Previous articleस्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने दीं पहलगाम में आतंकी हमले में दिवंगत आत्माओं को श्रद्वांजलि
Next articleसभी धार्मिक स्थलो पर चलाया जा रहा है बालविवाह जागरूकता, धर्मगुरुओं ने संभाली रोकथाम की कमान