मोतिहारी। अशोक वर्मा
भाकपा -माले के 11वें महाधिवेशन के अवसर पर 15 फरवरी 2023को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ’लोकतंत्र बचाओ – देश बचाओ रैली’ फासीवादी मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई में मील का पत्थर बनने जा रहा है, जिसमे शामिल होने के लिए पूर्वी चंपारण से जनता का पहला जत्था 13 फरवरी की शाम में विभिन्न ट्रेनों से पटना के लिए पार्टी के जिला सचिव प्रभुदेव यादव,रूपलाल शर्मा और जीतलाल सहनी के नेतृत्व में प्रस्थान कर चुका है। दूसरा जत्था आज 4बजे से मोतिहारी,सुगौली और चकिया स्टेशन से रक्सौल -मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन और अवध एक्सप्रेस पटना के लिये प्रस्थान करेगा।
माले नेता भैरव दयाल सिंह एवं भाग्य नारायण चौधरी ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार जो पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है, खुलेआम संविधान का उल्लंघन कर रही है जिसके चलते लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है।बिहार की धरती हमेशा बदलाव की वाहक रही है, एक बार फिर राजधानी पटना मे विरोध का स्वर मुखर होगा। इतिहास गवाह है कि बिहार ने हमेशा देश को दिशा देने का काम किया है ।पटना रैली में पूर्वी चंपारण से काफी अच्छी भागीदारी हो रही है । कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है एक बार फिर लाल झंडे के साथ यहां से माले कार्यकर्ताओं का काफिला चल दिया है ।