Home न्यूज कैबिनेट का फैसलाः बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली के प्रस्ताव पर...

कैबिनेट का फैसलाः बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली के प्रस्ताव पर लगी मुहर, 1 अगस्त से मिलेगा लाभ

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई है। कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ऊर्जा विभाग से जुड़े 01 प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगी है। सरकार ने राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी। उर्जा विभाग के इस प्रस्ताव को मंत्रीपरिषद से मंजूरी मिल गई है। अब राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को अगस्त महीने से 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा दांव खेलते हुए बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दे दी है। विपक्ष आगामी चुनाव में 200 यूनिट फ्री बिजली देने के वादे के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा था लेकिन इससे पहले ही सरकार ने विपक्ष के इस बड़े चुनावी वादे के झपट लिया और खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर राज्य की जनता से 125 यूनिट बिजली फ्री में देने का वादा कर दिया।
सीएम नीतीश के इस ऐलान से विपक्ष को बड़ा झटका लगा और उसके हाथ से एक बड़ा चुनावी मुद्दा निकल गया। सीएम नीतीश कुमार ने चार दिन के भीतर कैबिनेट की दूसरी बैठक बुलाई और ऊर्जा विभाग के इस अहम प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी दे दी। चुनाव से पहले सरकार के इस फैसले को बड़ा मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस फैसले का लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिलेगा।

ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव में कहा गया कि “राज्य में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर 1 अगस्त 2025 से 125 यूनिट प्रति माह खपत तक शत् प्रतिशत अनुदान देने हेतु ष्मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजनाष् के विस्तारीकरण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अतिरिक्त 3797.00 करोड़ (तीन हजार सात सौ संतानवे करोड़) रुपये बिहार स्टेट पावर (हो0) कं0 लि0 को उपलब्ध कराने की स्वीकृति के साथ-साथ राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को न्यूनतम 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र अधिष्ठापन के लिए कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को पूर्ण वित्तीय सहायता एवं अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा संयंत्र अधिष्ठापन हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान किया जाना आवश्यक है।
उक्त आलोक में राज्य में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर 1 अगस्त 2025 से 125 यूनिट प्रति माह खपत तक शत् प्रतिशत अनुदान देने हेतु ष्मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजनाष् के विस्तारीकरण हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अतिरिक्त 3797.00 करोड़ (तीन हजार सात सौ संतानवे करोड़) रुपये बिहार स्टेट पावर (हो0) कं0 लि0 को उपलब्ध कराने की स्वीकृति के साथ-साथ राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को न्यूनतम 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र अधिष्ठापन के लिए कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को पूर्ण वित्तीय सहायता एवं अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा संयंत्र अधिष्ठापन हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने का प्रस्ताव है”।

Previous articleसंपादकीयः शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीएगा वह दहाड़ेगा, एक ब्रह्मवाक्य या खोखला जुमला?
Next articleमोतिहारी डीएओ ने सीमावर्ती छौड़ादानों की खाद दुकानों में की छापेमारी, जांच में सामने आई अनियमितता