मोतिहारी। एसके पांडेय
मोतिहारी पुलिस ने लूट के 12 घंटे के अंदर मामले का उदभेदन कर तीन लुटेरों को धर दबोचा। मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्र को सूचना प्राप्त हुई कि छौड़ादानो थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलागडहन मोड़ के पास तीन अपराधियों द्वारा भय दिखा कर छौड़ादानो के मोबाईल व्यवसायी अजय कुमार के 12 लाख रुपये लूट लिये गये। उक्त सूचना प्राप्त होते ही एएसपी रक्सौल चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में घटना का सत्यापन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा उक्त घटना स्थल पर जा कर घटना का सत्यापन एवं वादी से घटना के सन्दर्भ में जानकारी ली गयी। उक्त टीम द्वारा व्यवसायी से गहन पूछताछ से जानकारी मिली कि वादी के स्टाफ श्याम विनोद कुमार द्वारा अपने मित्र जुगुल कुमार के साथ मिलकर रुपया को गबन करने के उद्देश्य से लूट की घटना का साजिश रची गई थी।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित करवाई करते हुए घटना के महज 12 घंटे के अन्दर गबन किये गए रुपये के साथ तीनो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया , गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने सख्ती के साथ पूछ ताछ की तो अपराधियों द्वारा बताया गया की हमलोग द्वारा पैसों के गबन करने के उद्देश्य से लुट की घटना की साजिश रची गयी थी। गिरफ्तार अपराधियों में श्याम विनोद कुमार, पे- मोहन साह,सा-जनता चौक थाना छौड़ादानो, जुगुल कुमार पे- हीरालाल साह सा- जनता चौक थाना छौड़ादानो तथा उपेन्द्र राय पे- स्व.चनारदेव राय सा- बड़ा कटहरिया , थाना छौड़ादानो के शामिल रहे। पुलिस टीम में शामिल चन्द्र प्रकाश एएसपी रक्सौल, पु.अ.नि. ध्रुव नारायन थानाध्यक्ष छौड़ादानो, इनके आलावा सिपाही पिंटू कुमार,रुपेश कुमार,अजय कुमार,अभिषेक कुमार,मनीष कुमार शामिल थे।