बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
महाकुंभ से मोतिहारी लौट रहे श्रद्धालुओं की बस गाजीपुर में डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें 50 यात्री घायल हो गए. यह हादसा 19 फरवरी की रात करीब 11ः30 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि बस चालक और खलासी ने शराब और गांजा का सेवन किया था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. जानकारी के अनुसार, बस 18 फरवरी की रात मोतिहारी से 50 यात्रियों को लेकर प्रयागराज रवाना हुई थी. कुंभ स्नान के बाद सभी लोग घर लौट रहे थे. रास्ते में लाइन होटल पर यात्रियों ने भोजन किया, इसी दौरान चालक और खलासी ने नशे का सेवन कर लिया. कुछ ही देर बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई.
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में मदनाकर, अमित कुमार और चुन्नू सिंह समेत कई यात्री शामिल हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इलाज के बाद 20 फरवरी की रात को सभी घायलों को दूसरी बस से मोतिहारी भेज दिया गया. यात्रियों ने बस चालक की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.