Home न्यूज मोतिहारी में दहेज में बुलेट नहीं मिली तो विवाहिता को मारपीट कर...

मोतिहारी में दहेज में बुलेट नहीं मिली तो विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, की दूसरी शादी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकरसरैया तनसरइया गांव में दहेज में बुलेट बाइक नही मिलने पर एक विवाहिता को दुधमुहे बच्चे के साथ मारपीट कर ससुराल वालो द्वारा घर से निकाल दिया गया। मामले को लेकर कई बार पंचायत भी बैठी। लेकिन ससुराल वाले नहीं माने। 31 जुलाई को ससुराल से दहेज के लिए निकाली गई यासमीन तारा के पति ताहिर हुसैन ने दूसरी शादी बंजारिया थाना के अजगरवा गांव में रचा लिया है।

पीड़ित शेख सफीउल्लाह की विवाहिता पुत्री यासमीन तारा ने बुधवार को थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में उसने कहा है कि उसकी शादी गांव के ही शेख जलाउद्दीन के पुत्र ताहिर हुसैन से हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में एक बुलेट बाइक व व्यवसाय करने के लिए 4 लाख रुपया डिमांड करने लगे। नहीं देने पर पड़तादित करने लगे। इसी बीच उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद ससुराल वाले दुधमुहे बच्ची के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।

मामले में पति ताहिर हुसैन, भैसुर शेख जाकिर, साहिद हुसैन, शेख साबिर, सबीना खातून, शमा परवीन, रौशन तारा, वसी अख्तर, गुफराना खातून व शाहिद अली को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामले में अनुसंधान की जा रही है।

 

Previous articleब्रेकिंगः केसरिया में अनलोडिंग के दौरान बोरे से दबकर मजदूर की मौत
Next articleमोतिहारी में बदमाशों ने रजिस्ट्री ऑफिस के कातिब पर की अंधाधुंध फायरिंग, मौके पर मौत