मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के सफल संचालन हेतु नगर भवन, मोतिहारी में पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा सफल, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु दिया आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया।
परीक्षा वाले केंद्र के आसपास 144 धारा लागू रहेगी। परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन डिवाइस को पूर्णतः वर्जित की गई है। डिवाइस पकड़े जाने वाले परीक्षार्थी पर कार्रवाई की जाएगी। वही परीक्षा केंद्र के आसपास के फोटो स्टेट एवं साइबर कैफे पूर्णतः बंद रहेंगे। परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरा से की जाएगी निगरानी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दरुस्त रखने तथा विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारी को परीक्षा के दौरान एक्टिव रहने का निर्देश दिया है।
उक्त ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.