मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी के चांदमारी में मारपीट कर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार युवक की पकड़कर स्थानीय लोगो ंने जमकर पिटाई कर दी। .भागने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार युवक भटक कर विरोधी युवक के दरवाजे पर पहुंच गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें घेरकर इसकी सूचना पुलिस को दी। लोगां की सूचना पर पहुँची नगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित दोनो युवको को हिरासत में ले लिया। घटना नगर थाना के चाँदमरी मोहल्ला की बताई जाती है।
फाइनेंस कर्मी गिरफ्तार
घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लौखान से फाइनांस कर्मी से लूट मामले का हुआ उद्भेदन….वारदात में फाइनांस कर्मी की संलिप्तता उजागर हुई है। .लूट के 82 हजार रुपया सहित फाइनांस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है।