Home न्यूज ब्रेकिंगः पीपराकोठी में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

ब्रेकिंगः पीपराकोठी में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

मोतिहारी। लोकप्रिय राजेश
पीपराकोठी में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत हो गई। वहीं तीन घायल हो गये। घटना एनएच पर जीवधारा हाई स्कूल के समीप की बताई जाती है। मृतक मधुछपरा मलाही टोला के टुन्ना सहनी का पुत्र राजा सहनी बताया जाता है। घायलों में है एक सरोतर का और दूसरा बंगरी का राकेश यादव है।
वहीं दूसरी घटना में दुग्ध वैन की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई। एनएच पर चांदसरैया ओवर ब्रिज के समीप की घटना है। समाचार प्रेषण तक बाइक सवार युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने उक्त मिल्क वैन को जब्त कर लिया है।

Previous articleबेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने की युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में दिया गया घटना को अंजाम
Next articleतेतरिया में समर कैंप में कमजोर बच्चों को कोर्स कंप्लीट कराने वाले शिक्षकों को मिला प्रमाण पत्र