Home न्यूज ब्रेकिंगः मोतिहारी में सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, प्लाई फैक्ट्री में...

ब्रेकिंगः मोतिहारी में सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, प्लाई फैक्ट्री में अगलगी

पीपराकोठी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कोटवा में शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गई। बता दें कि टिकैता गोबिंदापुर पंचयात के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेमरा बेलवतिया की शिक्षिका थी पूनम कुमारी।
-कोटवा-केसरिया रोड़ में बझिया के समीप सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। शिक्षिका अपने मायके केसरिया के जागीरहा से स्कूटी पर सवार होकर स्कूल के लिए निकली थी, इस बीच हादसे का शिकार हो गई।

कोटवा में प्लाई फैक्ट्री गोदाम में लगी आग

मोतिहारी। कोटवा के बरकुरवा स्थित प्लाई बोर्ड की फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग। 4 दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू।लकड़ी के गोदाम के बाद केमिकल के गोदाम से आग फैली। मंगलवार की तड़के सुबह की घटना। मौके पर कोटवा पुलिस सहित फायर बिग्रेड के दर्जनों कर्मी पदाधिकारी मौजूद।अगलगी की घटना में करीब 50 लाख से उपर का हुआ है नुकसान। शॉट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Previous articleउधार नहीं चुकाने पर पटना से उठाकर बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त
Next articleबेतिया में दलाली करते पकड़ाए नेताजी, एसपी ने अपने ही ऑफिस के बाहर से कराया गिरफ्तार