मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी एसपी के निर्देश पर डीएसपी सदर- 2 नेतृत्व में छापेमारी कर कोटवा थाना के वृति टोला से बांसवारी में छापामारी की गई।
इस दौरान छुपा के रखे प्रतिबंधित खैर की करीब 85 क्विंटल लकड़ी को जब्त कर वन विभाग को सौंपा गया। बता दें कि कत्था बनाने के काम आता है खैर की लकड़ी।