मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गोढवा चौक पर सड़क पर चल रहे वृद्ध की मोटरसाइकिल की ठोकर से मौत हो गई। वहीं बाइक सवार भी घायल हुआ है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोढवा चौक की बताई जाती है।
मोतिहारी।
रघुनाथपुर के लक्ष्मीपुर में रात एक हेडमास्टर की अपराधियो ने बाइक लूट ली। बाइक पिस्टल के बल पर लूटी गई है। बता दें कि मोतिहारी से शंकरसरैया घर लौट रहे थे हेडमास्टर। इस बीच लूट के शिकार हो गये। हेडमास्टर शंकर सरैया उत्तरी पंचायत के मुखिया अशरफ आलम के छोटे भाई बताये जाते हैं।