मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस दबिश से घबरा कर 15 हजार की इनामी स्मैक तस्कर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बता दें कि स्मैक तस्कर पथली खातून उर्फ अनवरी खातून पुलिस पकड़ से बाहर थी, उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था साथ ही पुलिस उसे दबोचने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी।
इससे घबरा कर 15000 की इनामी’ हरैया थाना कांड संख्या 14/24 के प्राथमिकी अभियुक्त पथली खातून उर्फ़ अनवरी खातून पिता नईम मियां साकिन बड़ा परेवा वार्ड नंबर एक थाना हरैयाने न्यायालय मे आत्मसमर्पण कर दिया। जहां उसे कोर्ट के आदेश के बाद अग्रतर कार्रवाई होगी।

























































