मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शराब तस्कर के विरुद्ध छतौनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। छतौनी थाना के बड़ा बरियारपुर मुहल्ला से आशीष जायसवाल के भाड़े के घर से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है। वहीं इस घर को सील कर दिया गया है। बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बड़ा बरियारपुर में भाड़े के घर से यूपी का आशीष शराब तस्करी का काम करता है। इसके बाद पुलिस ने उक्त कार्रवाई की। घर से 86 लीटर शराब जब्त की। पुलिस ने इसके साथ रेसर बाइक व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त कमरे को सील कर दिया है।






















































