Home न्यूज ब्रेकिंग न्यूजः रक्सौल बाईपास में एलपीजी गैस टैंकर में लीक होने से...

ब्रेकिंग न्यूजः रक्सौल बाईपास में एलपीजी गैस टैंकर में लीक होने से अफरातफरी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल बाईपास में एलपीजी गैस टैंकर में लीक होने से अफरातफरी मच गई। एसडीओपी मनीष आंनद के सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बचा लिया। एसडीपीओ ने एहतियातन आसपास की जगह को खाली करा लिया। इस कारण पावर ग्रिड भी बंद करा दिया है। लीक गैस टैंकर पर पा लिया गया काबू । अब स्थित पूरी तरह नियंत्रण में है।

Previous articleसीतामढ़ी बना HIV का नया हॉटस्पॉट, हर महीने दर्जनों नए मरीज, मोतिहारी की हालत भी गंभीर, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
Next articleबिहार में बालू और भू माफियाओं के खिलाफ ईओयू का अभियान होगा और तेज, चलेगा विशेष अभियान