मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल बाईपास में एलपीजी गैस टैंकर में लीक होने से अफरातफरी मच गई। एसडीओपी मनीष आंनद के सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बचा लिया। एसडीपीओ ने एहतियातन आसपास की जगह को खाली करा लिया। इस कारण पावर ग्रिड भी बंद करा दिया है। लीक गैस टैंकर पर पा लिया गया काबू । अब स्थित पूरी तरह नियंत्रण में है।






















































