मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर सरिसवा के रहने वाले कुख्यात अपराधी कमरुद्दीन मियां ऊर्फ ढोलकवा’ पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। एक रंगदारी के केस मे कोर्ट से उसके खिलाफ कुर्की का वारंट निर्गत हुआ था। कुर्की के कार्रवाई के पहले अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के सामने उसने सरेंडर कर दिया। बताया जा रहा है कि जेल से छुटकर आने के बाद कुछ वर्षाे से आपराधिक गतिविधिओ से अलग-थलग रह रहा था।