Home न्यूज ब्रेकिंग न्यूजः मोतिहारी में फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव

ब्रेकिंग न्यूजः मोतिहारी में फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सुगौली के नकरदेई गांव में एक महिला का फंदे से लटका शव बरामद हुआ हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। बता दें कि किक ’फंदे’ से लटक एक ’नवविवाहिता’ ने की ’आत्महत्या।’ घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से लटका ’शव किया बरामद।’ पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूटी। घटना सुगौली के नकरदेई गांव की है।

Previous articleस्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति ने किया 10 मिनट सेनानी एवं शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन
Next articleमोतिहारी के इस बीआरसी में अचानक लगी आग, कई बोरे किताबें व कॉपियां जलकर खाक