मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कोटवा पुलिस ने 50 पीस अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। नव वर्ष के लिए शराब किया जा रहा था स्टोर । कोटवा थाना के जागीर कररिया से उक्त बरामदगी की गई है। आरोपी किरण यादव का पूर्व में भी शराब मामले में आपराधिक इतिहास रहा है।
सड़क हादसे में मौत
रक्सौल अनुमंडल में बाइक और साइकल की टक्कर में साइकल सवार की मौके पर मौत, रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अमोदेई गाँव पास की घटना। मृतक बउधा गाँव का निवासी बताया जा रहा है।























































